देहरादून (6 जनवरी):सुपरस्टार खली का गुस्सा आ गया है। खबर आई है कि देहरादून में खली ने गुस्से में एक टेबल तोड़ दी। वो भी उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के सामने।
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तभी किसी रिपोर्टर ने सवाल पूछ लिया कि क्या आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई से निकाल दिया गया है। इसी सवाल पर खली को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में हाथ टेबल पर मारा और टेबल टूट गई।
News – news24online
विज्ञापन