फ्रांसीसी खिलाड़ी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा उमराह करने के लिए रमजान के पवित्र महीने में सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं.
24 वर्षीय पॉल पोग्बा को बीते साल मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 8.9 करोड़ पाउंड में ख़रीदा था. इस क़रार के साथ वो इतिहास के सबसे महंगे फ़ुटबॉलर बन गए थे. बीते बुधवार को जब यूरोपा लीग कप फ़ाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एजैक्स को हराया तो उन्होंने ही कप उठाया था.
24 वर्षीय मुस्लिम खिलाड़ी का मक्का में अल्लाह की प्रशंसा करते हुए लिया गया यह वीडियो उनके फेसबुक पेज और इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वायरल हो गया. इस वीडियो में वह एहराम पहने हुए तारवीह अदा कर रहे है.
सोशल मीडिया पर उनका मस्जिद ए नबवी में रोजा इफ्तार के वीडियो वायरल हो रहा है. पॉल पोग्बा ने अपनी माँ के साथ इस्लाम अपनाया है, वे ख़ास इस्लामिक दिनों में छुट्टी पर रहते है.
Ramadan Kareem ?? Bon Ramadan #makkah #blessed
Paul Labile Pogba ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಮೇ 27, 2017