देखे विडियो: बैंक लाइनों में लगे लोगों का कैसे मजाक उड़ रहे भाजपा नेता

manoj1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को लिए गये नोटबंदी के फैसले को देश की जनता ने देशहित में सारी परेशानियों को भुलाकर दिल से अपनाया. लेकिन इसी जनता का भाजपा नेता मजाक बना रह हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में बीजेपी नेताओं को किसी के दुःख, दर्द और तकलीफों का अंदाजा ही नहीं हैं.

ये विडियो बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के आवास का हैं. जहाँ पर सभी भाजपा नेता जमा हैं. जिनमे दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी भी शामिल हैं. इस दौरान तिवारी देश की जनता की बौधिक क्षमता का मजाक बना रहे हैं और बाकि नेता बड़े मजे के साथ ठहाके लगा रहे हैं.

विज्ञापन