अगर भीड़ में लोगो से ये पूछा जाए की किस किस को बिरयानी पसंद है तो 10 में से 8 हाथ तो उपर उठ ही जायेंगे लेकिन अगर आप हैदराबाद में है तो समझिये 10 के 10 हाथ उठेंगे, बिरयानी जितने अधिक चाव से खायी जाती है उसे बनाना उतना ही मुश्किल है, कोहराम न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है हैदराबादी बिरयानी बनाने की सबसे आसान विधि (हिंदी में)
विडियो देखे और बताये कैसी लगी ये रेसिपी
विज्ञापन