महिलाओं पर घरेलु हिंसा को लेकर एक विडियो कैंपेन चलाया जा रहा है जिसे मात्र कुछ घंटों में 48 लाख यूजर ने देख डाला. इस विडियो में एक लड़की सलून जाती है और हेयरड्रेसर से कहती है की मेरे बाल बिलकुल छोटे कर दो, जबकि हेयर ड्रेसर उससे कहती है की मैडम आपके बाल बहुत सुन्दर है इन्हें क्यों कटवा रही है, फिर वो लड़की कहती है की इन्हें इतना छोटा कर दो की किसी के हाथ में ना आये.
इन्हें लंबा ही रहने दीजिए। वह हेयरड्रेसर से कहती है कि तुम बस इसे छोटे कर दो। हेयर ड्रेसर उसके बालों की लंबाई लगभग 80 प्रतिशत कम कर देती है। लड़की अपने बालों को देखती है और रोते हुए कहती है कि इसे इतना छोटा कर दो कि कोई इसे पकड़ ना सके। उसकी बात सुनकर सैलून की सारी लड़कियां चौंक जाती हैं।
विज्ञापन