वंदे मातरम के जरिए देश भक्ति मापने वाले खुद ही वंदे मातरम नहीं सूना पा रहे है. ऐसा हुआ है आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा के साथ. जो बात-बात पर लोगों को पाकिस्तान जाने का फरमान जारी करते रहते है.
दरअसल, एनडीटीवी पर एक डिबेट शो में पहुंचे राकेश सिन्हा को जब एंकर ने वंदे मातरम सुनाने को कहा तो वे बगले झांकते हुए नजर आए. खास बात ये हैं कि ये शो वंदे मातरम के विषय पर ही आधारित था.
इस शो में संघ विचारक राकेश सिन्हा औऱ मुस्लिम थियेटर कलाकार आमिर रज़ा हुसैन के साथ कई लोग मौजूद थे. इस दौरान एंकर ने उनसे बार-बार विनती की लेकिन वे वंदे मातरम नहीं गा पाए.
Lol, look who made excuses and who actually recited Vande Matram. pic.twitter.com/PTBXQTDGji
— Pratik Sinha (@free_thinker) November 1, 2017
राकेश सिन्हा की फजीहत पर आमिर रज़ा हुसैन जमकर हंसे तो एंकर ने उनसे भी गाने को कहा. लेकिन आमिर ने तुरंत वंदेमातरम गाना शुरु कर दिया.
कुछ दिनों पहले इसी तरह का मामला बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार के साथ भी पेश आया था, वे भी लाइव डिबेट में वंदेमातरम नहीं सुना पाए थे.