राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारकों के एतिहासिक स्थलों से जुड़े ज्ञान को लेकर हमेशा से ही विवाद की स्थिति उत्पन्न होती आई है. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ होगा कि लोगों को अपना सिर पकड़ कर बैठना पड़ गया.
दरअसल, आरएसएस विचारक देश रतन निगम बीते दिनों एक समाचार चैनल पर परिचर्चा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में स्थित प्रसिद्ध जामा मस्जिद को लेकर दावा किया कि यह पहले यमुना मंदिर था.
इसके बाद उन्होंने आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर दावा किया कि ताजमहल को शाहजहां ने नहींबल्कि इस 11वीं शताब्दी में एक हिंदू राजा ने बनवाया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लालकिला को लेकर दावा किया कि लाल किला तोमरों ने बनाया था.
संघ विचारक के इस अनोखे ज्ञान के सामने आने के बाद कार्यक्रम के एंकर विक्रम चंद्रा ने अपना सिर पकड़ लिया. वहीँ बहस में शामिल अन्य मेहमान भी हैरत में पड़ गए कि आखिर कैसे कोई इतना झूठ बोल सकता है.
Don’t laugh at this man’s stupidity. Won’t be surprised if this becomes an authentic piece of history books in new India. pic.twitter.com/o8oHvxRGu6
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 10, 2018