Propose Day पर लड़की को किया प्रपोज, मिले लात-घूंसे

भागलपुर। जिले के आदमपुर थाना के चौक के पास कुछ युवकों ने हॉकी स्टिक से एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आने वाले वेलेन्टाइन डे को लेकर एक लड़के ने कोचिंग की एक छात्रा को प्रपोज कर डाला साथ ही सड़क पर जबरन छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।

छात्रा ने इसकी शिकायत मोबाइल से अपने परिजनों से की। जिसके बाद लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे से युवक की जमकर पिटाई कर दी। लगभग आधे घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और किसी तरह पिट युवक को बचा कर वहां से हटाया।
Propose day Boy Beaten in Bhagalpur over Proposing girl
विज्ञापन