सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज विडियो वाइरल हो रहा हैं. जिसमे एक महिला पेड़ की पतली सी टहनी पर नमाज अदा करती नजर आ रही हैं. यह विडियो उत्तरप्रदेश के जौनपूर का बताया जा रहा हैं.
जौनपुर के निकट केराकत में लोगों ने अचानक पेड़ पर एक महिला को पतली सी टहनी पर दो रकआत नमाज अदा करते देखा. ये औरत पेड़ की टहनी पर किसी सहारे के बगैर अपनी नमाज अदा कर कहाँ चली जाती है किसी को पता नही. हैरानी की बात ये हैं कि किसी भी ने इस औरत को पेड़ पर न तो चढ़ते देखा हैं और न ही उतरते. जौनपुर के केराकत का यह विडियो बताया जा रहा है जिसके लगभग सभी गाँव वाले चश्मदीद गवाह बने
विडियो देखें —
विज्ञापन