मुंबई – गणपति विसर्जन के दौरान गुंडागर्दी का खेल देखने को जहाँ मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान को डुबोकर मारने की कोशिश की गयी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में पुलिसकर्मी को कुछ लोग डुबो कर मारने की कोशिश कर रहे हैं।
विडियो में अपनी जान बचाने की कोशिश करते पीड़ित का नाम नितिन डोदडे है। पुलिसकर्मी को डुबाने की कोशिश करते लोग वॉलनटिअर की ड्रेस मे हैं। एक हफ्ते पहले ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
Kalyan, Maha: Video shows how a youth tried to drown a police officer in a pond during the immersion of Ganesh idols pic.twitter.com/pSrup4fLCZ
— TIMES NOW (@TimesNow) 7 सितंबर 2016
विज्ञापन