Video – जब तब बेहोश नही हुआ मारते रहे लोग

pocket-detritus-Beaten-by-belts

2Video – जब तब बेहोश नही हुआ मारते रहे लोग

बिजनौर। रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को जेब काट रहे एक जेब कतरे को रंगे हाथो पकड़कर लोगों ने जमकर पीट दिया। यही नहीं बस स्टैंड पर मौजूद हर शख्स जेब कतरे को लात घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटने के लिए दौड़ा चला आया। जेब कतरे की पिटाई का ये खेल घंटो तक चलता रहा। इस जेब कतरे को जमा भीड़ ने इतना पीटा की वो सड़क पर ही बेहोश हो गया।

बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर आय दिन जेब कतरो से परेशान लोगों ने सोमवार एक जेब कतरे को पकड़ उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर डाली। जमा भीड़ का गुस्सा यही नहीं थमा इन लोगों ने जेब कतरे को पर्स देने के नाम पर लात घूसों सहित चप्पल और बेल्ट से भी पिटाई की। पिटाई के दौरान जेब कतरा कई बार सड़क के किनारे बेहोश भी हुआ लेकिन जमा भीड़ के लोगो का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो जेब कतरे को बुरी तरह से घंटो तक पीटते रहे। इस जेब कतरे को जमा भीड़ रोडवेज़ पर पीटती रही लेकिन पुलिस का कोई भी कर्मी इस जेब कतरे को बचाने नहीं आया।
अगले पेज पर देखिये दिल दहला देने वाला video 
Back