कितना बड़ा है हमारा ब्रह्माण्ड ? यह एक ऐसा सवाल है जो आदिकाल से पूछा आता जा रहा है लेकिन उस समय स्पष्ठ जवाब किसी के पास नही था गैलिलियो, सुकरात जैसे दार्शनिको ने काफी हद तक समझाने की कोशिश की लेकिन सिमित संसाधनों के कारण उतना ही बता पाए जितना उन्होंने जाना पर आज की आधुनिक मशीनों और कैलकुलेशन के आधार पर परत दर परत कई रहस्यों का जवाब मिला है.
वैसे इस बात का अभी तक सही जवाब किसी के पास नही है की ब्रह्माण्ड कितना बड़ा है लेकिन जहाँ तक हमारा साइंस पहुंचा है वो ही हमारे दिमाग को सुन्न करने के लिए काफी है.
क्या है इस विडियो
इस विडियो में दिखाया गया है की अगर हम प्रकाश की गति से सूर्य से अपना सफ़र शुरू करें तो हमें ब्रह्माण्ड के ज्ञात आखिरी सिरे पर पहुँचने में कितना समय लगेगा ?
विज्ञापन