आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है जिसका सीधा सा कारण है की जो भी काम वो करते है उसमे जी-जान से लग जाते है, मंगल पाण्डेय से लेकर अबतक हम उनके कई अवतार देख चुके है. जैसा लुक वो बनाते है वैसा ही ट्रेंड चल पड़ता.
यहाँ वो विडियो दिखाया जा रहा है जो आपको सेहत को लेकर जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हम अक्सर यह कहते है की जिम करने की अब हमारी उम्र नही रही या फिर हमें समय नही मिल पाता लेकिन नीचे दिखाया गया विडियो देखिये. यह आपकी सोच ज़रूर बदल देगा.
विज्ञापन