चेचन्या में हुए आत्माघाती हमले का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
रूस के चेचन्या गणराज्य की राजधानी ग्रोज़नी में एक पुलिस चेकपोस्ट पर हुए आत्माघाती हमलावर का धमाके के समय का सनसनीखेज़ सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार सोमवार को हुए इस आत्मघाती हमले में 6 पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस आत्मघाती हमले के समय एक दूसरे आतंकवादी ने निकट ही खड़े पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसके कारण एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
रशिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय अहमद इनलोफ़ और 27 वर्षीय शामील जनार अलीओफ़ इस आत्मघाती हमले के मुख्य ज़िम्मेदार थे।
उल्लेखनीय है कि रूस और चेचन्या की आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार सैकड़ो की संख्या में चेचेन पिछले कई सालों में सीरिया और इराक़ में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों में शामिल हुए हैं, जो आतंकी संगठनों के लिए आत्माघाती कार्यवाहियों में भाग लेते हैं।