अमेरिकी सैनिको ने चुराया रूसियो का टैंक वा हथियार ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बोले – Thanks Russia

American soldiers stole Russian tanks or weapons by sharing the video on Twitter - Thanks Russia

यूक्रेन और रूस की जंग महीनों से जारी है और आए दिन इसको लेकर नए अपडेट आते रहते हैं रोज ही कई सारी पिक्चर्स और वीडियोस आते रहते हैं लेकिन अब एक अनोखा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसमें अमेरिकी सैनिक रूसियो टैंक और हथियार चुराते हुए नज़र आ रहे है उन्होंने रूसियो को उसके लिए थैंक्स भी बोला है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई में अमेरिकी सैनिक कहां से आ गया दरअसल यूक्रेन की तरफ से बहुत सारे अमेरिकी सैनिकों ने वॉलंटिअर किया है और वो युक्रेन की तरफ से लड़ रहे थे इसी बीच अमेरिकी सैनिक जेंट्स जोकि रूसियो के खिलाफ लड़ रहे हैं वह आए दिन बहुत सारे वीडियोस डालते रहते हैं और अपडेट देते रहते हैं उन्होंने अभी हाल ही में एक वीडियो डाला जिसमें वो टैंक और हथियार चोरी करते नज़र आ रहे है।

James Vasquez, जो की अमेरिकी सेना में सैनिक हुआ करते थे उन्होंने मार्च में अमेरिका छोड़कर यूक्रेन के साथ देने के लिए उनकी आर्मी से जुड़ गए थे। उन्होंने सोमवार इस वीडियो को शेयर किया इसमें उनके साथी रूसी टैक को लेकर आ रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है की उनकी आवाज़ में कितनी ख़ुशी है महज 20 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने कहा हैकि यह रूस का था अब ये हमारा हो गया है और इसके बाद वो रूस को शुक्रिया भी करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह एक बहुत ही बेहतरीन दिन था इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि रूसियो के कुछ हथियार और बम को उन्होंने चोरी किया है।

इसके आगे जेम्स ने अपने इस कारनामे के बारे में और अपडेट देते हुए एक और वीडियो शेयर किया और जेम्स ने ट्विटर पर बताया कि इसमें उनका और उनकी टीम में से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। इसमें किसी को इंजरी भी नहीं हुई। बता दें कि जेम्स के साथ-साथ कई ऐसे जवान हैं जिन्होंने यूक्रेन की तरफ से युद्ध में हिस्सा लिया है और वो रूसी सैनिकों का डटकर मुकाबल कर रहे हैं।

विज्ञापन