अमेरिका गोट टैलेंट एक ऐसा शो है जहाँ दुनियाभर से ऐसे प्रतियोगी पहुँचते है जिनकी अपने फील्ड में कोई काट नही होती, ऐसा नही है की जो इस शो में आकर सेलेक्ट नही हो पाता वो टैलेंटेड नही है. बल्कि लगभग सभी लोग इतने अधिक हुनरमंद होते है की उन्होंने टैलेंट के लेवल को इतना ऊपर पहुंचा दिया है की किसी दुसरे को वहां तक पहुँचने में कई वर्षों की मेहनत लगे.
आज हम आपके लिए ऐसा ही विडियो लेकर आये है जिसमे 3 टैलेंट दिखाएँ गये है 2 जादू के शो है और तीसरा डांस. खासतौर पर जो दुसरे नंबर का मैजिशियन आता है उसका मैजिक देखने के बाद अपनी आँखों पर भरोसा नही होता.. वो डांस वाला टैलेंट तो अपने आप में अजूबा है ..
विडियो देखें
विज्ञापन