नई दिल्ली। आजतक न्यूज़ चैनल और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोटबंदी को लेकर आज तक की टीम जब केजरीवाल की सभा में रिर्पोंटिंग करने पहुंची तब वहां मौजूद भीड़ ने मोदी और ‘आज तक’ के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। ‘आज तक’ की पत्रकार जब नोटबंदी पर एक व्यक्ति से बहस करने लगी तब नोटबंदी से गुस्साए वहां मौजूद लोगों ने आज तक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए इसके बाद उन्होंने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
बता दें कि वीडियो में एक व्यक्ति आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से बहस करता दिख रहा है। जो रिपोर्टर से गरीबों की समस्या दिखाने की बात कर रहा है, लेकिन रिपोर्टर के बेतुके सवालों ने जनता को आक्रोशित कर दिया। जिस कारण आजतक चैनल और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगे।
देखें वीडियो :