जहाँ दुनिया भर में खूंखार जानवरों को एक महफूज़ जगह में रखा जाता हैं कि वह किसी को अपना कहना न बना ले. वही जापान के टोक्यो के चिड़ियाघर में एक खूंखार शेर ने एक 2 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया. चिड़ियाघर में घूमने गए एक परिवार के 2 साल के बच्चे के ऊपर 185 के किलो शेर झपट पड़ा पर शीशे की दीवार होने से बच्चे को कोई नुक्सान नहीं हैं.
टोक्यो के चीबी जूलॉजिकल पार्क में हुआ यह हादसा एक दर्शक ने अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. वीडि
यो में दिखाया जा रहा है की 2 साल का एक बचा शेर के बाड़े के बहार खड़ा होता हैं, जिस पर अचानक 185 किलो का यह शेर कूद परता है जो सीधा शीशे की बानी मज़बूत दिवार पर जा रुकता हैं.
तो वही पार्क के अधिकारीयों का कहना है कि इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं यह उसके खेलने का अंदाज़ है जब भी यह किसी बच्चे को देखता है तो इसी तरह कि अंदाज़ में झपटता हैं.
Web-Title: A lion attacks on 2 years kid
Key-Words: Lion, 2yrs, kid, zoo, park
https://www.youtube.com/watch?v=giKSrXY9-cQ