इंडिया टुडे की फर्मों में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा जी मीडिया कॉर्पोरेशन

नई दिल्ली जी मीडिया कॉर्पोरेशन ने कहा है कि वह इंडिया टुडे समूह की घाटे में चल रही ई-कॉमर्स एवं टीवी शॉपिंग इकाई टुडे मर्चेंडाइज एवं टुडे रिटेल नेटवर्क प्राइवेट में 80 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदेगा। जी मीडिया कॉर्पोरेशन ने बीएसई को सूचित किया है कि उक्त सौदा 165.78 करोड़ रुपये का है और इसके लिए पेमेंट अगले चार साल में किया जाएगा.
इंडिया टुडे की फर्मों में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा जी ...कंपनी ने कहा है, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने दोनों कंपनियों टुडे मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड (टीएमपीएल) तथा टुडे रिटेल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (टीआरएनएल) में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।’

इसके अनुसार, ‘लक्षित कंपनियां इस समय घाटे में हैं और एक टीवी शॉपिंग चैनल शुरू करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही हैं। साथ ही टीवी शॉपिंग कारोबार के पूरक के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘बैगइटटुडे’ भी चला रही हैं।’ इन कंपनियों में निवेश कई किस्तों में किया जाएगा। (NBT)

विज्ञापन