फेसबुक पर आजकल एक मजेदार एप्लीकेशन को यूजर बहुत अधिक यूज़ कर रहे है, जिसका नाम दिया गया है “मोदी आपके बारे में क्या सोचते है”, यूजर को बस लिंक पर क्लिक करना है और मोदी जी जवाब हाज़िर हो जायेगा
देखे कैसे कैसे मजेदार जवाब मिले है

या तो प्रेम कर लें या घृणा कर लें आप प्रधानमंत्री मोदी को इग्नोर नहीं कर सकते.
वो जो भी कहते हैं ख़बर हो जाती है जो नहीं कहते हैं वो भी ख़बर हो जाती है.

ऐसे में अगर प्रधानमंत्री मोदी हम सबके बारे में अलग अलग से कुछ कहें तो..

खुश मत होइए, वो कुछ नहीं कह रहे हैं आपके लिए. लेकिन ऑनलाइन पर एक गेम में आपको कुछ बढ़िया विकल्प मिल सकते हैं कि पीएम मोदी आपके बारे में क्या सोचते हैं.

फ़ेसबुक पर कई लोगों ने इसके ज़रिए देखा कि पीएम उनके बारे में क्या सोचते हैं.

कनेक्टो नाम की यह साइट आपके फ़ेसबुक प्रोफाइल के आधार पर जवाब मुहैय्या करा रही है.

साइट का ये भी कहना है कि पीएम की जो राय दिखती है वो सिर्फ मनोरंजन के लिए है.
आप भी देखिए कि कैसे कैसे मज़ेदार जवाब आए हैं इसमें.

What Modi think about you