ईद और क्रिसमस पर दो दिन की छुट्टी मिलती है तो शिवरात्री पर भी मिले – ओवैसी

नई दिल्ली।  अकबरुद्दीन ओवैसी. नाम आते ही याद आती है वो तेज़ाबी स्पीच जिसमें उन्होंने पंद्रह मिनट सेना हटाने की बात कही थी.

इस वीडियो में ओवैसी ‘हिंदू भाइयों’ के लिए शिवरात्रि पर दो छुट्टियां देने की मांग करते नज़र आ रहे हैं. वो कहते हैं, “ईद पर सरकार ने दो छुट्टियां दी हैं हम उसका स्वागत करते हैं. क्रिसमस के लिए भी छुट्टी दी है हम उसका भी स्वागत करते हैं. लेकिन मजलिस की तरफ से मैं सरकार से मांग करता हूं कि शिवरात्रि के लिए भी दो छुट्टियां दी जाएं. क्योंकि शिवरात्रि के लिए हमारे हिंदू भाई, खाना खाए बगैर रोज़े की तरह रहते हैं. रात भर जागते हैं और दूसरे दिन उनको काम पर जाना पड़ता है।

वीडियो एक-दो शिवरात्रि पहले का है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो :

विज्ञापन