इन दिनों सोशल मीडिया पर ’10 ईयर चैलेंज’ का मानो जैसे ट्रेंड ही चल रहा है. इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड और आम आदमी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है बल्कि हर कोई इस चैलेंज में शामिल होकर इसका मजा ले रहा है. अगर देखा जाए तो ट्विटर, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज का जबर्दस्त वायरल होता देखा जा रहा है.
@ImRo45
From Deccan Chargers to Team India
Nothing changed ❤
10 years challenge#10yearchallenge pic.twitter.com/qeiYqxspjR— Charan Warrior ? (@CharanFreak) January 16, 2019
सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लोग साल 2009 और 2019 की फोटो पोस्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स तक पुरानी तस्वीरें डाल रहे हैं. लेकिन इस चैलेंज का खूब मजाक भी बन रहा है. कुछ लोग बता रहे हैं कि वो 2009 में भी सिंगल थे और 2019 में भी सिंगल हैं.
10 years challenge modi change the India developed India and village’s @publictvnews @Office_of_BSY pic.twitter.com/4GKmQxB8Gc
— chethan kumar T.s (telagumasahalli) (@ChethanKumar_) January 17, 2019
साल 2019 के शुरुआत में ट्रेंडिंग टॉपिक तो यही है कि लोग 10 साल पहले कैसे दिखते थे और अब कैसे बदल गए हैं. इस वजह से लोगों को देखने में भी काफी अच्छा लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड साल की शुरुआत से हुआ और देश-विदेश में सभी ऐसे ही तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं.
इस चैलेंज को बॉलीवुड में भी काफी सराहा जा रहा है. साथ ही बॉलीवुड सितारे भी अपने 10 साल पहले फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है.