व्हाट्सऐप पर ऐसे कोई भी कर सकता है आपकी जासूसी

whatspp

इन दिनों टेक्नोलॉजी मार्किट में ‘चैटवाच’ नाम की एक नई एप्लीकेशन लांच हुई है जो आपकी मदद करेगी. व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर का इस्तेमाल कर यह ऐप यूजर्स को बताएगा कि उनके व्हाट्सएप से जुड़े लोगों ने कितनी बार व्हाट्सएप एप इस्तेमाल किया है और साथ ही साथ यह भी प्रतिदिन किस वक़्त सोते हैं. इस ऐप की विलक्षण क्षमताएं इसे खतरनाक बना रही है.

आपको बता दें कि, चैटवाच व्हाट्सएप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटस फीचर का फायदा उठाता है, जिससे आपके दोस्तों को आपकी ऑनलाइन या एक्टिव रहने की जानकारी मिलती है. टेक्नोलॉजी वेबसाइट ‘लाइफहैकर’ ने गुरुवार को बताया, “यह ऐप इस स्टेटस की जानकारी का इस्तेमाल करके आपको बताएगी कि आपके दोस्त या जो भी आपसे जुड़ा है वह व्हाट्सएप पर कितनी बार ऑनलाइन आए हैं.

यह ऐप बताएगा आपके दोस्त कब सोते है

वैसे आपको बता दें कि यह ऐप उस वक़्त लांच किया गया जब प्राइवेसी भंग करने की वजह से एक फेसबुक को लोग अपने फोन से हटा रहे हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप की स्वामित्व वाली कंपनी है. लाइफ हैकर के मुताबिक,  “ऐप के निर्माताओं को उम्मीद है कि ऐप सहायता से इस पर भी ध्यान जाएगा कि फेसबुक हमारी जानकारियों पर नियंत्रण कैसे रखता है. इसके साथ-साथ अन्य कंपनियां हमारी जानकारियों का इस्तेमाल और विश्लेषण कैसे करती हैं.”

लाइफ हैकर की रिपोर्ट के मुताबिक,  “उम्मीद है कि व्हाट्सएप जल्द ही इसे ब्लॉक कर देगा. इसलिए अगर आप अपने दोस्तों की जासूसी करना चाहते हैं और फेसबुक के गोपनीयता संबंधित मुद्दों का खुलासा करना चाहते हैं तो आप जल्द ही इसका उपयोग कर लें.”

ऐप को सबसे पहले आईओएस पर लाया गया, लेकिन बाद में इसे एप्पल स्टोर से ले लिया गया था. चैटवाच एंड्रोएड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और कहा जा रहा है कि इसके निर्माता इसके वेब आधारित संस्करण को विकसित करने का प्रयास भी कर रहे हैं.

विज्ञापन