केरला के कासरगोड जिले में हिंसा के मामलो में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं. पहला मामला हत्या का है जिसमे दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी हुई है. बतया जा रहा हैं असेम्बली इलेक्शन के वोटो की गिनती के स्थान पर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक जवान व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस उन दोनों कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया हैं.
वही दूसरी तरफ जिले में रहने वाले दो नौजवान, चन्दन नाइक और हरीश ने एक स्टेशनरी शॉप में मौजूद अंसफ और उसके दोस्त मोहम्मद शरीफ पर जन लेवा हमला किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले खबर मिलते ही पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.
वही अगला मामला बीते कुछ महीने पहले का हैं जहां बीजेपी के पांच कार्यकर्ता, शिवकुमार, सिरिजीथ, राहुल, गिरीश कुमार और पुरुषोथमन ने जिले में एक फेस्टिवल के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इन पांचो व्यक्तियों के खिलाफ सर्च वररेंट निकाल कर इनको हिरासत में लिया.
Web-Title: Seven Arrested for spreading violence
Key-Words: BJP, Kerala, Seven Arrested, Companion, violence