यौमे जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) के मौके पर मदरसा जामिया आयशा में तिरंगा फहराते प्रबंधक फिरोज अख्तर।
देशभर में ये कुप्रचार किया जा रहा है की मदरसों में तिरंगा नही फहराया जाता हालाँकि ये सिर्फ झूठ के पुलिंदे के अलावा और कुछ नही है,कोहराम न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है मदरसों में शान से फेहराये गये तिरंगे की सलामी के कुछ शानदार फोटो
‘देशभर के मदरसों में फहराया गया तिरंगा 2016’
गुजरात का सबसे बड़ा ‘दारुल उलूम कंथारिया’ में हर साल की तरह इस साल भी तिरंगा फहराया गया
ग्राम टन्डेरा मदरसा फैजुल कुरान मे आज 26 जनवरी 2016 को तिरंगा फहराते हुए
ग्राम टन्डेरा मदरसा फैजुल कुरान मे आज 26 जनवरी 2016 को तिरंगा फहराते हुए
यौमे जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) के मौके पर मदरसा जामिया आयशा में तिरंगा फहराते प्रबंधक फिरोज अख्तर।सीवान! हुसैनगंज प्रखण्ड के हथौड़ा गावों के मदरसा तहफीजुल क़ुरान में भी गड्तंत्र दिवस मनाया गया! सुबह सवेरे मदरसा के मौलाना और संचालक ने झण्डोत्तालन किया और तिरंगा को सलामी दी !इस मौके पर गावों और प्रखण्ड के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद भी थे!Rashtriya Ulama Council के राष्ट्रिय के अध्यछ मौलाना आमिर रशादी मदनी के मदरसा जमेतुर्रशाद (रशाद नगर)आजमगढ़ में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर फहराया गया तिरंगा
मदरसा अशरफिया अनवारुल ओलुम में विधायक कुंवर कौशल उर्फ़ मुन्ना सिंह जी नें तिरंगा फहराया साथ में प्रबन्धक मंसूर अली कुरैशी, सिकरेट्री मनुव्वर खान ,प्रधानाचार्य मोहम्मद इलियास खान व अन्य । आज के दिन विधायक जी ने मदरसे को एक लाख रुपया।देने का।एलान किया हम पूरे मदरसा परिवार की तरफ से उनका तहे दिल से।शुक्रिया अदा करते हैंमदरसा खदीजा तुल कुबरा पटपडबॉस में हर्षो उल्लाश से मनाया गया गणतंत्र दिवस स्चूल की बच्चियो ने देश की शान तिरंगा फहरा कर किया ख़ुशी का इजहारमदरसा जामिया नासरिया जौनपुर..मदरसा अनवारूल इस्लाम बाँस गाव रसीद टोला दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश। 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय गीत सुना कर सारे लोगो का दिल जीत लिये’ बच्चों और दर्शकों मे खुशी का माहौल बना रहा।मदरसा फैजुल उलूम नहटौर जिला बिजनौर में कारी इमरान ने फेहराया तिरंगापठानपूरा मदरसे के बच्चो ने हाथ में तिरंगा लेकर निकली रैलीभैन्ससूर मदरसे में तिरंगा लहराया गया
मुस्लिम समाज की देशभक्ति पर सवाल उठाना कोई नई बात नहीं हैं. पिछले दिनों इसी कड़ी में रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक संगठन ने मदरसों में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए मुस्लिम समाज और मदरसा संचालको को नसीहत भी थी. गणतंत्र दिवस के इस मुबारक मोके पर देश भर के अलग अलग हिस्सों से हमारे सम्माननीय पाठको द्वारा भेजी गयी गणतंत्र दिवस की खुबसूरत तस्वीरो को कोहराम न्यूज़ नेटवर्क आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हैं.
देहरादून कैन्ट विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले कांवली मदरसे मे धूमधाम से मनाया गया यौेम-जम्हूरियत (गणतन्त्र दिवस)। तय समय के मुताबिक प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण मदरसे के नाज़िम हज़रत मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी ने मोहल्ले के वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ फिर उसके बाद क़ौमी तराना गाया गया। इस मौके पर क़ारी नौशाद साहब (साबिक़ पेश इमाम कांवली जामा मस्जिद), सिकन्दर ख़ान, सरताज अहमद (प्रदेश मन्त्री, कांग्रेस आईटी विभाग), मौ0 इरशाद, अब्दुल ख़ालिक, गुलशेर अली (साबिक़ सदर मस्जिद कमेटी) सय्यद मौ0 अरशी (प्रशासनिक उपाध्यक्ष देहरादून कांग्रेस), इन्तज़ार आदि लोग मौजूद रहे।