नयी दिल्ली – हाल में चर्चा में आये लन्दन के नव निर्वाचित मेयर सादिक खान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटो में सादिक खान मंदिर में पूजा करते नज़र आ रहे है।ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
ऐसा नही है की ये फोटो किसी ने वायरल करने के डाली है बल्कि खुद सादिक खान ने 3 मई को अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके ये लिखा था की ‘श्री स्वामीनारायण मंदिर नीसडन में मेरे सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।
photo facebookफोटो में देखा जा सकता है की मंदिर में सादिक ने धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की। इसके अलावा वे वहां लोगों से बातचीत करते भी नजर आए। भारत से अपने प्रेम को दर्शाते हुए सादिक ने ये भी कहा की वो भारतीय समुदाय की हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे ,सादिक के पिता पाकिस्तानी थे। वे पेशे से ड्राइवर थे।
सादिक ने हाल ही में हुए मेयर चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी जैक गोल्डस्मिथ को शिकस्त दी थी।
photo facebook photo facebook