सुधीर चौधरी का रवीश कुमार पर तंज़ – ‘अच्छे डायलॉग लिख लेते हैं’

रवीश कुमार ने अपने शो प्राइम टाइम में कुछ सवाल उठाये थे तो उन सवालों का जवाब देने के लिए Zee News के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी भी सामने आए.

सुधीर चौधरी ने रवीश कुमार के कार्यक्रम के कुछ ही देर बाद Zee News की तरफ से प्रतिक्रिया दे दी, चौधरी ने बिना नाम लिए लिखा कि कुछ पत्रकारों को अब बॉलीवुड चले जाना चाहिए. अच्छे डायलाँग लिख लेते हैं.TV के स्पेशल इफ़ेक्ट्स भी समझ गए हैं लेकिन विचारधारा कहाँ से लाएँगे ?

सुधीर चौधरी ने फिर थोड़ी देर बाद फिर ट्वीट किया और कार्यक्रम से खबरों को लेकर एक सवाल किया, उन्होने पूछा कि TV पत्रकार और कलाकार का अंतर काफ़ी कम होता जा रहा है. TV ऐंकर्स अब ऐक्टर्स को पीछे छोड़ रहे हैं।मनोरंजन जगत के लिए शुभ संकेत है।लेकिन न्यूज़?

 

विज्ञापन