रवीश कुमार ने अपने शो प्राइम टाइम में कुछ सवाल उठाये थे तो उन सवालों का जवाब देने के लिए Zee News के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी भी सामने आए.
सुधीर चौधरी ने रवीश कुमार के कार्यक्रम के कुछ ही देर बाद Zee News की तरफ से प्रतिक्रिया दे दी, चौधरी ने बिना नाम लिए लिखा कि कुछ पत्रकारों को अब बॉलीवुड चले जाना चाहिए. अच्छे डायलाँग लिख लेते हैं.TV के स्पेशल इफ़ेक्ट्स भी समझ गए हैं लेकिन विचारधारा कहाँ से लाएँगे ?
सुधीर चौधरी ने फिर थोड़ी देर बाद फिर ट्वीट किया और कार्यक्रम से खबरों को लेकर एक सवाल किया, उन्होने पूछा कि TV पत्रकार और कलाकार का अंतर काफ़ी कम होता जा रहा है. TV ऐंकर्स अब ऐक्टर्स को पीछे छोड़ रहे हैं।मनोरंजन जगत के लिए शुभ संकेत है।लेकिन न्यूज़?
TV पत्रकार और कलाकार का अंतर काफ़ी कम होता जा रहा है।TV ऐंकर्स अब ऐक्टरस को पीछे छोड़ रहे हैं।मनोरंजन जगत के लिए शुभ संकेत है।लेकिन न्यूज़?
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) 19-फ़रवरी-2016
कुछ पत्रकारों को अब बॉलीवुड चले जाना चाहिए।अच्छे डायलाँग लिख लेते हैं.TV के स्पेशल इफ़ेक्ट्स भी समझ गए हैं लेकिन विचारधारा कहाँ से लाएँगे?
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) 19-फ़रवरी-2016
कुछ news anchors तो पहले ही Reality और entertainment Shows की शोभा बढ़ा रहे हैं,अब फ़िल्म Producers को नया टैलेंट न्यूज़ से उठाना चाहिए।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) 19-फ़रवरी-2016