सऊदी शासन के ख़िलाफ़ जो भी आवाज़ उठाएगा उसका पंथ चाहे जो हो उसकी सज़ा सऊदी सरकार ने मौत रखी है

Raise the voice against the Saudi regime
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह शेख़ बाक़िर निम्र और उनके साथ 46 लोगों को सऊदी सरकार द्वारा आतंकवाद के नाम पर मौत की सज़ा देने का फ़ैसला अत्यंत चौंका देने वाला है और साथ ही यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुसलमानों के बीच मतभेद भड़काने वाली कार्यवाही है।उन्होंने कहा कि एक ओर कुछ लोग इसे शिया-सुन्नी लड़ाई का रूप देने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर सऊदी अरब की सरकार सुन्नी मुसलमानों का अगुवा बनने के लिए बेताब दिख रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसे धार्मिक पंथ के चश्मे को उतार कर देखें तो सच्चाई कुछ और ही नज़र आएगी। उन्होंने कहा कि वास्तव में शेख़ निम्र के साथ ही सऊदी सरकार ने शेख़ उमर को भी फांसी दी है जो सऊदी अरब के बड़े सुन्नी धर्मगुरू थे। जिनकी मौत की सज़ा के बारे में पश्चिम मीडिया जान-बूझ कर बात नहीं कर रहा है।

download

ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शेख़ उमर का दोष यह था कि वे पैग़म्बरे इस्लाम के रोज़े पर सलाम और नअत पढ़ते थे जिसके कारण उन्हें कई बार आले सऊद शासन ने गिरफ़्तार करके जेल भेजा था। उन्होंने कहा कि अंतत: सऊदी शासन ने शेख़ उमर की आतंकवाद के नाम पर गर्दन काट ली। सांसद ओवैसी ने कहा कि अब अगर इसके बाद भी कोई यह कहता है कि यह शिया-सुन्नी लड़ाई है तो वह झूठा ही कहलायेगा।उन्होंने कहा कि वास्तव में ये लड़ाई सऊदी वहाबी विचारधारा से टकराव की है। अब अगर सऊदी शासन के ख़िलाफ़ जो भी आवाज़ उठाएगा उसका पंथ चाहे जो हो उसकी सज़ा सऊदी सरकार ने मौत ही रखी है। ओवैसी ने कहा कि इसलिए हमें सऊदी सरकार के अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए क्योंकि सऊदी सरकार का सैदव यही प्रयास रहता है कि इस तरह की घटनओं को शिया-सुन्नी का रंग देकर दुनिया के सुन्नी मुसलमानों की अगुवाई करे।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर आतंकवाद की बात की जाए तो तालेबान को सबसे पहले मान्यता देने वाला देश सऊदी अरब ही था। पूरी दुनिया यह बात जानती है कि आतंकवादी संगठन दाइश की विचारधारा सऊदी सरकार की वहाबी विचारधारा से ही मेल खाती है और यह बात भी जग ज़ाहिर है कि दाइश को भी सऊदी अरब हर तरह की आर्थिक और सामरिक सहायता दे रहा है।ओवैसी ने कहा कि एक ओर आतंकवाद का खुला समर्थन और दूसरी ओर सरकार विरोधी जुलूसों में शामिल अपने ही देश के नागरिको को आतंकवादी बता कर मौत की सज़ा देना आले सऊद शासन की दोहरी पालिसी का खुला प्रमाण है।
विज्ञापन