सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. वाराणसी में पीएम मोदी, फ्रांसी राष्ट्रपति और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौका की सवारी की. वहीँ जब पीएम मोदी अपने विदेशी मेहमान के साथ गंगा की सैर कर रहे थे, उस वक़्त सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी ट्रेंड हो रहा है.
लोगों ने ट्विटर पर #SaveKashiFromModi लिखना शुरू कर दिया. ट्वीटर पर लोग काशी में हुए विकास के दावों की पोल खोलने नज़र आयें, लगातार कई तरह की फोटोज़ ट्वीट करने लगे.
ट्वीट में लोगों ने घाट के पास लगे पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बैनर्स की तस्वीर पोस्ट की, जिन्हें गंदी जगह को ढकने के लिए बैनर्स के रूप में इस्तेमाल किया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने ट्विटर पर गंगा सफाई के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि मोदी सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर घोटाला किया है.
ईमानदार सरकार का बेइमान चेहरा….
PM Modi और France President के बनारस दौरे के लिए किए गए इंतज़ामों को पूरे देश को देखना चाहिए। तस्वीर में गंगा में सीधे गिर रहे एक नाले पर बैनर लगा कर उसे छुपा दिया गया है। Shame!#SaveKashiFromModi pic.twitter.com/XmnDuH94kg— Farida patel (@FaridaPatel) March 12, 2018
What Does This? Huge Poster Hide❓
➡A Sewage Pipe
Dumping Sewage into GangaFeku’s GujModel Has Reached Kashi #SaveKashiFromModi pic.twitter.com/VxfFS71nPZ
— Geet V (@geetv79) March 12, 2018
गंगा की सफाई के नाम पर
मोदी सरकार द्वारा
2014-15 में 2137 करोड़ रुपये
2015-16 में 2750 करोड़ रुपये
और 2016-17 में 2500 करोड़ रुपये
का शुद्ध “घोटाला” किया गया…!!#SaveKashiFromModi— Ankit singh sisodiya (@ankit_sisodiya1) March 12, 2018
Ahead of PM Modi’s Varanasi visit, BHU girl students block road to protest against molestation incident
Shame Shame Shame Modi Ji#SaveKashiFromModi pic.twitter.com/5Jfne6YJTd— Priyanka INC (@priyankaaINC) March 12, 2018
पर्दे में रहने दो
पर्दा ना उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो
भेद खुल जाएगा!#SaveKashiFromModi pic.twitter.com/fTvjYNOwRV— Anant Ashok Shukla (@AnantAshokShuk1) March 12, 2018