भारतीय जनता पार्टी के विवादित वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हैदराबाद में एक दलित छात्र की ख़ुदकुशी का विरोध करने वालों की तुलना कुत्तों से की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, “हैदराबाद में चल रहा विरोध नाटक बन गया है। सत्ता विरोधी लेफ्ट और अन्य नाटक कर रहे हैं। ये सत्ता के विरोध के पीछे दौड़ने वाले कुत्तों की तरह है।”
याद रहे कि रविवार की रात हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला ने अपने निलंबन और भेदभाव से आहत होकर ख़ुदकुशी कर ली थी। इस घटना के बाद से देश भर में मोदी सरकार की दलित व अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना जारी है।
कांग्रेस ने मोदी की क़रीब माने जाने वाली मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर झूठ बोलने और इस मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को रोहित का क़त्ल माना है और इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। लेफ्ट और दूसरी छोटी और बड़ी पार्टियों ने भी मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है।