‘घर में शादी है पर पैसा नही’, पीएम मोदी का विडियो हुआ वायरल

sabr

प्रधानमंत्री मोदी ने नोट बंदी के बाद दिए अपने भाषण में बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा की हजारो करोड़ो का घोटाले करने वाले 4000 रुपए के लिए लाइन लगाकर खड़े है. पीएम मोदी ने  आगे कहा की “आपको पता है 8 नवम्बर को रात 8 बजे 500 और हजार के नोट्स ..( हाथ से साफ़ होना का इशारा करते हुए). घर में शादी है लेकिन पैसे नही है ..”

सोशल मीडिया के यूजरों ने इस विडियो को हाथों हाथ लिया और जल्द से जल्द इसे वायरल करने में लग गये. ट्विटर पर तो इस विडियो को लेकर हैश टैग भी चल रहा है 

आइये देखते है यूजर किस तरह नोट बंदी को लेकर चुटकियाँ कस रहे है.

 

विज्ञापन