सम्भल : समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता डॉ. शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ ने एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है. उनका दावा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार की वजह कोई और नहीं, बल्कि उनकी खुद की ही पार्टी थी.
TwoCircles.net से एक ख़ास बातचीत के दौरान बसपा व सपा से चार बार सांसद का चुनाव जीत चुके डॉ. शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ ने यह आरोप लगाया कि उनकी खुद की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलीभगत कर उनकी हार सुनिश्चित कर दी. ऐसे में यह आरोप इसलिए भी और ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि समाजवादी पार्टी पर पहले भी बीजेपी के साथ मिलभगत के आरोप लगते रहे हैं.
डॉ. शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि –‘यहां मुझे ज़बरदस्ती हरवाया गया है. समाजवादी पार्टी का मैं कैंडीडेट था और सपा ही मुझे हरवा रही थी. यहां के एमएलए-मंत्री, संगठन सब मिलकर मुझे हरवा रहे थे, लेकिन पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया.’
आगे वो क्या करेंगे? इस सवाल पर वो हंसकर टालते हुए कहते हैं कि –‘don’t want to say something about this…’
मगर डॉ. बर्क़ ने अपने इस बयान से सियासी हलचल ज़रूर मता दी है. अब देखने वाली बात यह है कि उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी क्या प्रतिक्रिया देती है…
News Courtesy – http://twocircles.net/
News Link – http://twocircles.net/2016jan28/1453991332.html#.VqpRFvl97IV