बेल्जियम में इस्लाम तथा मुस्लिम विरोधी प्रोटेस्ट पर मात्र एक मुस्लिम लड़की तब भारी पड़ गयी जब उसने विरोध कर रहे लोगो के आगे जाकर ‘मुस्कुराते हुए सेल्फी ले डाली’ और ये फोटो उसने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से पोस्ट दी देखते ही देखते फोटो वायरल हो गया. उसके बाद से ये मुस्लिम पश्चिमी मीडिया में छाई हुई है.
सेल्फी लेने वाली मुस्लिम लड़की 22 वर्षीया ज़किया बेल्खिरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय रख रहे है. अधिकतर लोगो का कहना है की ज़किया हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जिसने अपनी सेल्फी में मात्र दो ऊँगली (विक्ट्री सिंबल) दिखाकर नफरत को प्यार का सन्देश दिया है.
वैसे ज़किया यही नही रुकी सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा की “हिटलर ने सभी यहूदियों का कत्ल नही किया, उनसे कुछ को छोड़ दिया जिससे हमे पता चल सके की वो उन्हें क्यों मार रहा था”
इस बयान को लेकर पश्चिमी मीडिया में खलबली मच गयी और सोशल मीडिया के बाद प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ज़किया चर्चा का विषय बनी हुई है. मीडिया इस लड़की को ‘डेरिंग मुस्लिम गर्ल’ के नाम से पुकार रही है.
#ZakiaBelkhiri deletes @rabiosaaloca over 2012 anti-Semitic remarks after her résistance selfie in anti-Islam rally pic.twitter.com/EI3AGu7M7u
— SaadAbedine (@SaadAbedine) 20 मई 2016