जब से नीरव मोदी के पंजाब नेशनल बैंक को चूना लगाकर भागने की ख़बरें आम हुई है तब से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में दावा किया जा रहा है की मुकेश अम्बानी की भांजी की शादी नीरव मोदी के छोटे भाई से हुई है. यह रिसेप्शन गोवा में किया गया है. आइये जानते है इस फोटो की क्या है सच्चाई ?
आप जो फोटो ऊपर देख रहे है उसमे एक कपल एक दुसरे को फूलों की माला पहनाया रहा है. फोटो किसी शादी समारोह का लग रहा है. सभी लोगो के चेहरे पर ख़ुशी है. फोटो में जो लड़की दिख रहा है उसका नाम इशिता सलगांवकर बताया जा रहा है तथा दूल्हा बने लड़के का नाम नीलेश मोदी बताया जा रहा है.
यह कहा जा रहा है की लड़की मुकेश अम्बानी की भांजी है तथा धीरू भाई अम्बानी की नाती है तथा लड़का नीरव मोदी का छोटा भाई है. वैसे देखने में यह एक हाई प्रोफाइल शादी दिख रही है और अगर इतने बड़े लोगो के रिश्तेदारों की शादी है तो मीडिया इससे अछूता रहे ऐसा हो ही नही सकता. आइये देखते है मीडिया में क्या कोई ऐसी खबर प्रकाशित हुई थी.
जब कोहराम न्यूज़ ने गूगल पर इसकी न्यूज़ सर्च की तो पता चला सेम यही फोटो सामने आ गया, जिस वेबसाइट पर फोटो आया इकोनॉमिक्स टाइम्स है. स्क्रीनशॉट देखें.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर में लिखा है की गोवा में एक भव्य समारोह में मुकेश अम्बानी के भांजी की शादी संपन हुई. इशिता सलगांवकर जो की मुकेश मबनी की भांजी तथा धीरुभाई अम्बानी की नाती है उनका विवाह नीरव मोदी के छोटे भाई नीलेश मोदी के साथ गोवा के ग्रैंड हयात होटल में हुआ. इस विवाह में लगभग 300 मेहमान मौजूद थे.
वैसे जब गूगल पर सर्च किया तो सिर्फ इकोनॉमिक्स टाइम्स ही नही बल्कि लगभग हर वेबसाइट पर विवाह की ख़बरें मिल गयी. उसके बाद गूगल ने यह भी बताया की मुकेश अम्बानी से लड़की का क्या रिश्ता है. स्क्रीन शॉट देखें
निष्कर्ष – सोशल मीडिया पर नीरव मोदी के छोटे भाई और मुकेश अम्बानी की भांजी की जो ख़बरें फैलाई जा रही हैं वो सच निकली.