खुद लाइन में लग जाता, माँ को नही लगाता- केजरीवाल

नई दिल्ली – आज पीएम मोदी की माता जी ने लाइन में लगकर 4500 के पुराने नोट बदलवाए जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि वह अपनी मां को कभी लाइन में न लगाते।.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदीजी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाउंगा।’ मंगलवार सुबह पीएम मोदी की मां हीराबेन ने आम लोगों की तरह गांधीनगर के एक बैंक से 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवाकर नए नोट लिए थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ट्वीट करने से थोड़ी ही देर पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में केजरीवाल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह केंद्र को डिमोनेटाइजेशन (विमुद्रीकरण) स्कीम को वापस लेने का निर्देश दें।

विज्ञापन