नई दिल्ली – क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी शादी के तुरंत बाद अपनी बेगम सफा बेग के साथ काबा के सामने की एक सेल्फी डाली। इरफान ने तो सोचा था कि सेल्फी पर ढेरों वाहवाही मिलेगी, शुभकामनाएं मिलेंगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। लेकिन कुछ और भी हुआ, जिसके बारे में इरफान ने शायद सोचा भी नहीं होगा। लोगों ने इरफान की जमकर खिंचाई कर डाली। वजह यह थी कि सेल्फी में उनकी बेगम बुर्के में नजर आ रही थीं।
इरफान ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया। हालांकि ऐसा भी नहीं था कि सभी इरफान की खिंचाई ही करने में जुट गए। इरफान को अपने ट्विटर हैंडल पर ढेरों शुभकामनाएं भी मिलीं।
विज्ञापन