‘तुम कितने आमिर लाओगे हर घर से कोहली निकलेगा’

एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की जीत के पटाखे ट्विटर पर भी ख़ूब फूट रहे हैं. भारतीय प्रसंशक पाकिस्तान की पाँच विकेट से हार के बाद मज़ेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.

भारतीय टीम

पेश हैं कुछ चुनिंदा टिप्पणी..

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास (@DrKumarVishwas) ने लिखा, “नवाज़ मियाँ, बच्चा दिल्ली का है, धीरे से मारता है पर लगती ज़ोर से है.”

बवंडर नाथ (@varanasilive) लिखते हैं, “अफरीदी: विराट को 100 नहीं बनाने देंगे. मैं: मगर कैसे? अफरीदी: हम 90 पे ऑल आउट हो जाएंगे.”

बवंडर नाथ का एक और ट्वीट है, “ऐसा लग रहा है कि इंडिया की टीम पठानकोट हमले का बदला ले रही हो.”

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पैरोडी अकाउंट (@SirJadeja) ने लिखा, “तुम कितने आमिर लाओगे हर घर से कोहली निकलेगा”

मौहम्मद तनवीर (@immohdtanveer) लिखते हैं, “पाकिस्तान में नारे लगने शुरू हो गए, टीवी तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह!!”

आशीष (@satirebaaz) लिखते हैं, “मैच के बाद आज दोनों देशों में दो चीजें खूब फूटेंगी, इंडिया में पटाखे और पाकिस्तान में टीवी.”

पूजा (@poojamishra438) ने लिखा, “न इश्क में न प्यार में अब तो मजा आएगा सिर्फ पाकिस्तान की हार में.”

@byomkesbakshi से ट्वीट किया गया, “विराट कोहली का अनुष्का से दूर रहने का निर्णय सही साबित होता हुआ.”

वहीं पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर आमिर की जमकर तारीफ़ हो रही है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने आमिर की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, “आमिर ने क्या बॉलिंग की है.. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी को रन बनाने ही चाहिए.. पता नहीं कैसे लेकिन अब बनाने ही होंगे.”

सुमैरा जामिल ‏@real_sumaira ने हैंडल से लिखा, “आज के मैच में सिर्फ़ आमिर की गेंदबाजी ही एक अच्छी चीज थी.”

जवाद ने @JShk3 से लिखा, “मैच बल्लेबाजों के कारण हारे जो 35/5 और 42/6 थे. आमिर ने तो अपनी गेंदबाज़ी से चमत्कार की एक खिड़की खोली लेकिन चमत्कारों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है.”

वहीं एक यूज़र ‘मिस्टर मैनेजर’ ने ट्वीट किया, “एम. आमिर, तुमने फिर हमारे दिलों को जीत लिया.” (BBC)

विज्ञापन