जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका – ‘वेलकम ऑफर एक महीने पहले होगा ख़त्म, 4 दिसंबर से कराने होंगे रिचार्ज’

jio

वेलकम ऑफर के तहत फ्री डेटा का मजा ले रहें जियो यूजर्स के लिए एक बुरी खबर हैं. जिओ ने अपने वेलकम ऑफर को एक महीने पहले ही समाप्त करने की घोषणा की हैं.

द हिंदू अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार जियो का वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को ही समाप्त हो जायेगा. यूजर्स को 4 दिसंबर के बाद इंटरनेट चलाने सहित कॉल, SMS इत्यादि के लिए पैसे देने पड़ेंगे. हालांकि जियो ने ग्राहकों को 3 महीने तक फ्री डेटा सहित अनलिमिटेड कॉल, SMS रोमिंग फ्री देने का ऐलान किया था.

जियो के अनुसार वेलकम ऑफर के समाप्त होने की अवधि 31 दिसंबर थी. जिसे अब कंपनी ने एक महिना घटाकर 3 दिसंबर पर ला दिया हैं.

TRAIके नियमों के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने वेलकम ऑफर को 90 दिनों से ज्यादा नहीं रख सकते. ऐसे में रिलायंस जियो ने अपनी सर्विसेज 5 सितंबर से शुरू की थीं जो 3 दिसंबर को 90 दिन सहित पूरी हो रही हैं.

विज्ञापन