रिंगिंग बेल्स भारतीय मोबाइल बाजार का 40 फीसदी अपने नाम करा लेना चाहती है। कंपनी अमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले मोहित कुमार गोयल की है।
दुनिया का सबसे सस्ता फोन Freedom251 लॉन्च कर चर्चा में आई नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड चर्चाओं में है। हालांकि,बीजेपी एमपी किरीट सोमैया ने कहा कि है फ्रीडम 251 के मामले में कुछ गड़बड़ जरूर है। सोमैया का दावा है कि कंपनी रिंगिंग बेल्स सिर्फ तीन महीने पहले ही रजिस्टर हुई है। सोमैया ने कहा, ”फ्रीडम 251 मोबाइल फोन में कोई बड़ा घोटाला छिपा हुआ है।”
चालीस फीसदी बाजार पर कब्जा चाहती है कंपनी
बता दें कि इस नई कंपनी के सपने काफी बड़े हैं। कंपनी का कहना है कि वह एक साल के अंदर भारतीय मोबाइल बाजार का 40 फीसदी अपने नाम करा लेना चाहती है। 251 रुपए का स्मार्टफोन Freedom251 लॉन्च कर कंपनी यही लक्ष्य हासिल करना चाहती है। कंपनी अमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले मोहित कुमार गोयल की है। गोयल और आईआईटी से पढ़ाई करने वाले अशोक चड्ढा इसके प्रेसिडेंट हैं। पिछले साल की शुरुआत में दोनों मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा से मिले थे। इस मुलाकात में उन्होंने यह ख्वाहिश जताई थी कि वे देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाना चाहते हैं। बुधवार को जब यह फोन लॉन्च हुआ तो कार्यक्रम में सकलेचा भी मौजूद थे। कंपनी ने लॉन्च का जो विज्ञापन दिया था, उसमें कहा गया था कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। पर लॉन्च में पर्रीकर नहीं आए थे। (Jansatta)