‘अगर बीसीसीआई चाहता है कि धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान का मैच तो पहले पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर का सिर भारत लाए।’ यह कहना है पूर्व सैन्यकर्मी मेजर विजय सिंह मानकोटिया का। हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक मैच का मुद्दा उग्र होने पर गुरुवार को मेजर विजय सिंह ने यह बयान दिया। दोनों देशों के बीच मैच की तरीख 19 मार्च की तय की गई है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहले ही धर्मशाला में मैच कराने पर असहमित जता चुके हैं। इस बारे में उन्होंने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर मैच के लिए दूसरी जगह तय करने को कहा है। लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (एचपीसीए) चाहता है कि मैच धर्मशाला में हो। इन सबके मद्देनजर पूरे मसले पर तनाव की स्थिति हो गई है। इस बारे में बीसीसीआई सेक्रटरी अनुराग ठाकुर, एचपीसीए और कांग्रेस के विधायकों की मीटिंग भी होने वाली है।
एचपीसीए ने अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया,’हम मैच का वेन्यू दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करना चाहते। धर्मशाला के ज्यादातर लोग भी चाहते हैं कि मैच यहीं हो, इससे हमारे पास ज्यादा बिजनस आएगा।’ वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार नहीं आ जाता, दोनों देशों के बीच मैच भी नहीं होगा। हालांकि अब उनका कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के फैसला आईसीसी ने एक साल पहले ही ले लिया था और अब इसे कैंसल नहीं किया जा सकता।