इस्राइल में आग लगने के बाद 1,600 पति-पत्नियों के बीच तलाक़, कारण हैं बड़ा ही हैरान करने वाला

is

इस्राइल में आग लगने के कारण एक अजीब-गरीब बात सामने आयी हैं, यहाँ आग लगने के कारण 1600 दंपतियों के बीच तलाक हो गयी हैं. आग लगने के बाद यहूदी धर्मगुरु ने घोषणा की हैं कि जिन घरो में आग लगी थी उनके घरो पर रखे निकाह नामे जल गए हैं.

इस्राइल के न्यूज़ चैनल के मुताबिक यहूदी धर्मगुरु का कहना हैं कि निकाह नामे जलने के बाद उनके बीच पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो चूका हैं लिहाज़ा अब वे साथ नहीं रह सकते हैं.

हालाँकि यहूदी धर्मगुरुओं का ये फैसला बड़ा ही अजीब हैं, लेकिन धर्मगुरुओं ने इसको मानने के निर्देश दिए हैं. और कहा हैं कि अब ये 1600 जोड़े एक साथ नहीं रह सकते हैं. उल्लेखनीय हैं कि इस्राइल के हैफा शहर और उत्तरी जेरुसलम जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फलस्तीन का क्षेत्र घोषित किया जा चूका हैं, इलाके में आग लग गयी थी.

इस आग से करीब 600,00 लोग प्रभावित हुए हैं, आग इतनी भयंकर लगी थी कि फलस्तीन सहित छः देशो ने आग बुझाने में इस्राइल की मदद की. हालाँकि आधिकारिक तौर पर मारने वाले लोगो की संख्या की पुष्टि नहीं हुई हैं लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस आग के कारण 100 से अधिक लोगो की मौत हुई हैं.

Key-Words: Israel, Fire, Divorce, husband and wife, Jews, Cleric

विज्ञापन