हिजाब के साथ अभिनेत्री लिंडसे लोहान के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद इस अफवाह ने ज़ोर पकड़ लिया है कि लिंडसे लोहान ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है. ब्रिटिश समाचार पत्र इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, फैशन वीक में इस तरह से सामने आने के बाद उनके मुसलमान होने की खबरें गर्म हो गयी हैं.
लिंडसे लोहान लंदन फैशन वीक में पिछले साल से भाग लेने वाले ” हाउट ईलान” ब्रांड के लिए हिजाब पहन कर रैंप पर आयीं. हिजाब पहले पर रैंप वाक करने के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए लिंडसे लोहान ने कहा कि ज़रूरी तो नहीं है कि फैशन वीक हमेशा नंगे रह कर ही मनाया जाए.
उन्होंने हिजाब पहनते हुए अपनी लाइव वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस से पहले भी कुरआन हाथ में लेकर बाहर निकलने पर इसी तरह थीं.
मशहूर अमरीकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी कई बार हिजाब में नज़र आ चुकी हैं. अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी कई बार हिजाब में नज़र आ चुकी हैं.
लिंडसे लोहान ने यह क़दम ऐसे समय में उठाया जब पश्चिमी देश हिजाब के विरुद्ध कानून बना कर उसे खत्म करने की कोशिश में हैं.