“ना cctv कैमरा दिया ना वाईफाई – क्या हुआ तेरा वादा” – जी हाँ आज ट्विटर पर जो जंग छिड़ी हुई है वो अरविन्द केजरीवाल को उनके वादें याद दिलाने के लिए है. यूजर का कहना है की जनता के पैसों से अपना मुफ्त का प्रचार करा लिया. वैसे अगर गौर से देखा जाए तो एक या दो गिनी चुनी रटी रटाई बातें है जो अरविन्द केजरीवाल को लेकर बोली जाती है.
ट्विटर पर ये ट्रेंड्ज़ तो चल रहा है लेकिन फोटोशोप का सहारा अधिक लिया जा रहा है. पहले तो हमने सोचा की इस पर भी खबर बनाई जाये लेकिन जब ट्वीटस पर नज़र डाली तो देखा की पोस्ट किये गए ट्वीटस का स्तर इतना भी नही है की उन्हें राष्ट्रिय मीडिया पर दिखाया जाए.
वो ट्वीट तो शामिल किये जा सकते थे वो नीचे है
झूठे केजरीवाल बताइये कौन ससपेंड हुआ #DhokebaazKejriwal pic.twitter.com/JzQP77JdVw
— Nancy Chouhan BJP (@NancyProudNamo) 22 मई 2016
सिर्फ़ सत्ता की भूख है !
ना उसूल है ना ही कोई विचारधारा ! #DhokebaazKejriwal— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) 22 मई 2016
धरने बाज #DhokebaazKejriwal pic.twitter.com/vIm98i4FB1
— Pankaj Jain (@ahinsaproperty) 22 मई 2016
देश को लूटने वाली पप्पू कंपनी ने चला दिया #DhokebaazKejriwal , “न रहे घर के न घाट के पप्पू तुम दुश्मन हो अनाज के ” pic.twitter.com/peWeu8cvRQ
— DilipK.Pandey (@DilipK_pandey) 22 मई 2016
१ रूपये का काम और १०० रुपये का प्रचार, यह है श्रीमान केजरीवाल. #DhokebaazKejriwal
— दलित एकता (@invincisachin) 22 मई 2016
महिला सुरक्षा और बलात्कार पर किया बड़े बड़े वादे सब छलावा ही साबित हुए #DhokebaazKejriwal
— Jharkhand PYC (@jharkhand_pyc) 22 मई 2016
Coz Dr Narang was Hindu, not even visited, forget Muawaja!
See 1 Cr & Freebies coz he was Khan!#DhokebaazKejriwal pic.twitter.com/JgBAgezYob— KV (Kunal Vimal) (@kvQuote) 22 मई 2016