बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर फिर विवादों में हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “घरों में पेस्ट कंट्रोल होता है तो कॉक्रोच, कीड़े-मकोड़े आदि बाहर निकलते हैं. घर साफ़ होता है. वैसे ही आजकल देश का पेस्ट कंट्रोल चल रहा है.”
अनुपम के ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनसे सवाल किया, ‘आप कीड़ा किसे कह रहे हैं?’

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्र ने ट्वीट किया, “पर अनुपम खेर साहब, ये कीड़े घूम-फिरकर बार-बार वापस आ जाते हैं. कुछ वीज़ा न मिलने के कारण जा ही नहीं पाते.”
मिश्र के इस ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने लिखा, “तो आपका मतलब जिनको वीज़ा मिल जाता है और वो लोग चले जाते हैं वो कीड़े हैं? छी-छी.”

वहीं, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण का मानना है कि अनुपम खेर ने जेएनयू के छात्रों को कीड़े-मकोड़े कहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, “इस आदमी ने सहिष्णुता पर बीजेपी के मार्च का नेतृत्व किया था. यह आदमी जेएनयू समर्थकों को कीड़े-मकोड़े कह रहा है, जिनका ख़ात्मा किया जाना चाहिए.”
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने लिखा, “मैं निश्चिंत हूँ कि आप सच को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. मैंने जेएनयू छात्रों के बारे में कब क्या कहा? अब आप अपने ऊपर मानहानि का मुक़दमा ख़ुद कर सकते हैं.”