व्हाट्सएप ने उठाया बड़ा कदम – 5 से ज्यादा बार नहीं भेज पाएंगे मैसेज

व्हाट्सएप के जरिए भेजी जा रही अफवाहों से देश भर मे भीड़ के द्वारा हत्या के रोज नित्य नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में अब व्हाट्सएप ने बड़ा कदम उठाया है।

वॉट्सऐप ने सभी मेसेज, विडियोज और फोटोज को फॉरवर्ड करने के लिए सीमा तय कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप के भारत में यूजर अब कोई भी मैसेज एक बार में पांच चैट्स से ज्यादा को फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे। साथ ही कंपनी चैट के पास नजर आने वाले क्विक फॉरवर्ड बटन को भी हटाने की तैयारी में है।

बता दें कि भारत में व्हाट्सएप पर फैली बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से 30 से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। हाल ही में कर्नाटक के बीदर में के 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद आजम की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

39uh08ug bidar mob lynching 625x300 18 july 18

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी से कहा था कि यदि वह सोशल मीडिया अफवाहों के खिलाफ मूकदर्शक बने रहे तो उन्हें खिलाफ कानूनी कारवाई की जा सकती है।

केन्द्र सरकार ने अपने एक बयान में कहा, “जब शरारती तत्वों द्वारा अफवाह और झूठी खबरें फैलायी जाती हैं, तो ऐसे में जो माध्यम इस तरह की अफवाह के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं, वो अपनी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व से नहीं बच सकते। यदि ये माध्यम अपनी जिम्मेदारी के प्रति मूकदर्शक बने रहेंगे तो उन्हें इसके लिए कानूनी कारवाई का सामना करना पड़ेगा।”

विज्ञापन