केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि अगर आप खास चार एप्स का प्रयोग कर रहे हैं तो तुरंत इसे हटाइए. ये ऐप हैं टॉप गन (गेम एप), एमपीजुंक (म्यूजिक एप), बीडीजुंकी (वीडियो एप) और टॉकिंग फ्रॉग (एंटरटेनमेंट एप). इन्हें तुरंत डीलीट करने का फरमान जारी किया गया है.
गौरतलब है की कैशलेस होती अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक खतरा ऑनलाइन चोरी का होता है, अधिकतर हैकर उन ऑनलाइन माध्यमों के पीछे छुपकर अपने कार्य को अंजाम देते है जहाँ आपकी इनफार्मेशन भरी जाती है, जैसे अगर आप किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है जो आपकी डिटेल भरवाता है या मोबाइल की कोई एप्लीकेशन जहाँ आप उसे अपने फ़ोन का डाटा एक्सेस करने की परमिशन देते है.
जैसा की ज्ञात है की दुनियाभर में सबसे अधिक हैकिंग चीन से होती है तथा पाकिस्तान उसके बाद आता है इसीलिए बाद में आने वाली परेशानियों से अच्छा है की आप अभी अपने मोबाइल और ऑनलाइन माध्यमो को सुरक्षित करते हुए चले.