दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स 28 जून से फ्रीडम-251 फोन की डिलिवरी शुरू करने जा रही हैं. कंपनी उन ग्राहकों को फोन की डिलिवरी देने जा रही हैं जिन्होंने कैश ऑन डिलिवरी के बेसिस पर फोन की बुकिंग कराई थी.
कंपनी के अनुसार इसके लिए उसने पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. गोरतलब रहे कि फ्रीडम-251 की लौन्चिंग के साथ ही विवादों में फंस गई थी. पनी पर धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज हुए थे. कंपनी ने फरवरी में फ्रीडम-251 फोन लॉन्च किया था.
विज्ञापन