गुरुवार को फोन बुकिंग के चलते फ्रीडम 251 की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह शुक्रवार को फिर से बुकिंग शुरु करेगी।
सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने इसकी बुकिंग के लिए नियम बदल दिए हैं। 251 रुपये कीमत वाले इस फोन के लिए शुक्रवार सुबह बुकिंग करने में दिक्कत नहीं आई। नई प्रक्रिया के तहत अब कंपनी फोन बुकिंग के लिए एडवांस पैसे नहीं ले रही है। इसके बजाय उपभोक्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने के बाद फोन बुक किया जा रहा है। इसके बाद कंपनी की वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि फोन बुकिंग का मैसेज ईमेल पर भेजा जा रहा है। हालांकि यह मैसेज मिलने में अनियमितता देखने को मिल रही है।
इससे पहले गुरुवार को फोन बुकिंग के चलते फ्रीडम 251 की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह शुक्रवार को फिर से बुकिंग शुरु करेगी। बुकिंग 21 फरवरी को रात 8 बजे तक जारी रहेगी। रिंगिंग बेल्स ने गुरुवार को कहा था कि बुकिंग के पहले ही दिन साइट पर छह लाख हिट दर्ज किए गए। वहीं भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने दावा किया है कि टेलीकॉम मंत्रालय ने फोन की कीमत काे लेकर कंपनी से सफाई मांगी है। इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी एसोसिएशन ने भी सरकार से जांच की मांग की थी। (jansatta)