मिस्त्र ने बंद की फेसबुक की विवादस्पद फ्री इन्टरनेट सेवा ‘फ्री-बेसिक’

Facebook-controversial-free-Internet-service-in-Egypt-Close

जयपुर. फेसबुक की मुफ्त इंटरनेट सेवा फ्री बेसिक्स पर दुनिया भर में बहस छिड़ी है. भारत में भी इसकी निरपेक्षता पर सवाल उठाए गए हैं. इसी बीच यह खबर मिली है कि मिस्र में अब यह सेवा बंद कर दी गर्इ है. हालांकि मिस्र प्रशासन ने अभी तक इसका कारण स्पष्ट नहीं किया है. ‘एनगजेट डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र में फेसबुक के साझेदार दूरसंचार वाहक ‘एटीसलट इजिप्ट’ ने दो महीने पूर्व शुरू की गई मुफ्त इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. फेसबुक के मुताबिक, मिस्र में 30 लाख आवेदनों में से 10 लाख लोगों को पहली बार इंटरनेट सेवा प्राप्त हुई थी.

इसी बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डिफरेंशियल प्राइसिंग को मंजूर करने या न करने पर विचार देने की तिथि 7 जनवरी तक बढ़ा दी है. मीडिया में जारी रिपोर्टों के अनुसार, ट्राई को लगभग 16.5 लाख विचार मिले हैं जो ट्राई को अब तक किसी भी मुद्दे पर मिले विचारों में सबसे अधिक हैं. फेसबुक के मुताबिक, वह एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में एक अरब लोगों को फ्री बेसिक्स सेवाएं प्रदान कर चुका है.

विज्ञापन