रिलायंस ने 4जी एक बार फिर से धमाका करने जा रहा हैं जिसकी वजह से जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली हैं. दरअसल जियो फ्री नेट की वैलिडिटी फिर से बढ़ाने जा रहा हैं.
28 दिसंबर को रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है. इस मौके को खास बनाने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशन नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी 4जी एलटीई की फ्री सर्विस को मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा सकता है.
हालांकि इस बारें में अभी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं हुई हैं. बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस ऑफर को 2017 तक बढ़ा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसका फायदा पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा.
गौरतलब है कि जियो 4जी फ्री सर्विसिस दिसंबर 2016 को ख़त्म होने वाली हैं. ऐसे में जियो यूजर्स के लिए ये बड़ा फायदा होगा.
विज्ञापन